ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
धर्मराज
त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में पैदल गश्त कर बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया और संदिग्धों पर कसा शिकंजा।
दशहरा और दिवाली से पहले सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करते हुए पुलिस ने बिना नंबर और संदिग्ध 10 मोटरसाइकिल सीज कीं और कुल 30 चालान काटकर वैधानिक कार्यवाही की।
सिडकुल पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान बाजार में खड़े उत्पाती युवकों और अवैध पार्किंग पर भी कड़ी कार्रवाई कर लोगों को दी सख्त चेतावनी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पूरे जनपद में त्योहारों को देखते हुए पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का साफ संदेश बाजारों में अव्यवस्था और संदिग्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, त्योहारों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता।
