रुड़की /हरिद्वार
स्लग – रुड़की नगर निगम हाल में हुआ अश्लील डांस
एंकर – सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम हॉल में एक युट्यूबर की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इसमें मंच पर लड़कियां अश्लील डांस करते हुए साफ नजर आ रही है ।आपको बता दें कि यूट्यूबर पहले भी अश्लील कांटेक्ट बनाने के मामले में जेल जा चुका है
जबकि नगर निगम के अधिकारियों ने मामले में पल्ला झाड़ दिया है उनका साफ कहना है कि वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित ने बुक करवाया था।। जोकि कवि सम्मेलन के किया गया था।। विडियो वायरल होते नगर निगम की भी ममाले में जमकर किरकिरी हो रही है।।उनका कहना है कि उन्हें इस प्रोग्राम की कोई सूचना नहीं थी।।विधायक प्रदीप बत्रा ने भी वायरल विडियो की निंदा की है मेयर प्रतिनिधि ने कहा है कि ममाले को गंभीरता को देखते हुए कहा जल्द कार्यवाही की जायेगी।।वही सराकरी संपत्ति में निजी कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जा रहा ये भी सबसे बड़ा सवाल है निगम पर उठ रहा है। अब देखने वाली बात होगी की निगम इस क्या कार्यवाही करता है।।
बाइट – अमित (पार्षद )
बाइट – प्रदीप बत्रा (विधायक रुड़की)
बाइट – ललित मोहन (अग्रवाल मेयर प्रतिनिधि)
