ब्रेकिंग न्यूज हरिद्वार –
हाल की फायरिंग की घटनाओं के दृष्टिगत अवैध तमंचों के तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा प्रहार
सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित दबोचा
कहाँ से ला रहे हैं अवैध असलहा पुलिस कर रही है गहन जाँच
गले पर गुदवाया ‘315’, बनने चला मिर्जापुर का कालीन भैया, पुलिस ने अवैध हथियारों संग दबोचा..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अवैध हथियारों के धंधेबाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
दो गिरफ्तारियों के साथ फिल्मी कहानी का “The End..”
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हिरासत में लिये गये व्यक्ति नवयुवक हैं, जो प्रारंभिक पूछताछ में यह बताते पाए गए कि वे शौकिया तौर पर एवं किसी अपराध करने की नीयत से तमंचे लेकर घूम रहे थे तथा अवैध शस्त्र बेचने के उद्देश्य से सिडकुल क्षेत्र में सक्रिय थे।
सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला
