टॉप- हरिद्वार
संवाददाता -धर्मराज
मो-नं=9528609099
स्लग -रावली महदूद गांव में नशा मुक्त गांव अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई।
एंकर- शाम फिर आमजन के बीच पहुंची हरिद्वार पुलिस, चौपाल आयोजित
नशे से ग्रसित युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर दिलाई शपथ
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में हरिद्वार पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में गांव गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रावली महदूद गांव में नशा मुक्त गांव अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई।
नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नशे के कारोबार को रोकने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की माँग की गई।
ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि आज सिडकुल थाना द्वारा गांव में चौपाल का लगाई गई चौपाल में सभी गांव वासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने की सौगंध खाई गांव को नशा मुक्त बनाएंगे और किसी भी प्रकार का नशा नहीं होने देंगे और ना ही नशा बेचने नहीं देंगे समय-समय पर थाना को सूचना दिया जाएगा जिससे पुलिस और गांव वाले मिलकर गांव को नशा मुक्त करेंगे पुलिस द्वारा या बुजुर्गों द्वारा गांव में चौपाल का लगाई जाएगी
हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना प्रयास लगातार जारी रहेगा।
