संकटमोचक बनी फायर यूनिट हरिद्वार पुलिस
*तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से पुरे घर को जलने से बचाया*
*घटना के समय मौजूद व्यक्तियों द्वारा फायर यूनिट की तत्काल कार्यवाही की की गई सराहना*
आज सुबह 4:38 पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल अरोड़ा कॉलोनी गली नंबर 4 सोनालीपुरम थाना सिविल लाइन पहुंचे तत्काल हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर घर के अन्दर बनाये गये स्टोर में समरसेबल स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण में भयंकर आग लगी थी अत्यधिक ज़हरीला धुआं भरा होने व अत्यधिक अंधेरे के कारण घर के अन्दर प्रवेश करना काफी मुश्किल था फायर यूनिट कर्मचारियों द्वारा साहस का परिचय देकर उक्त आग को कड़ी मेहनत से तुरंत काबू में कर लिया एवं आग को फैलने से भी रोकाl
यदि आग फैल जाती तो पूरे घर को चपेट में ले लेती फायर सर्विस( हरिद्वार पुलिस)की तत्काल एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से उक्त घर को जलने से बचा लिया गया एवं घर में रखा लाखों का सामान भी जलने से बचा लिया गया उक मकान श्रीमती अपर्णा तोमर पत्नी स्वर्गीय श्री अनुज तोमर का होना बताया उक्त मकान में किराएदार के रूप में रह रहे शुभम शुक्ला पुत्र श्री ऋषि शुक्ला स्वयं अपनी माता एवं बहन सहित मौजूद थे परिवार के 03 सदस्यों को भी जलने से बचा लिया गया आग से उक्त स्टोर में रखें कंडम सामान गते आदि जल गए हैं अन्य कोई जनहानि नहीं हुई हैl
परिजनों एवं मौके पर मौजूद सम्मानित व्यक्तियों ने फायर सर्विस हरिद्वार पुलिस के रिस्पांस टाइम तत्काल एवं जोखिमपूर्ण कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा भी की है l
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण-
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक विपिन सिंह तोमर
3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
हाई प्रेशर वाहन सहित