धर्म नगरी मे ये कैसा धंधा, मसाज पार्लर के अंदर जिश्म फरोशी का व्यापार, कौन और कहाँ से आये ये लोग,स्पा के बंद कमरों मे देह व्यापार का बोल बाला,
हरि का द्वारा कहें या असामाजिक लोगों का अड्डा ये समँझ नही आता, आज हरिद्वार की आस्था और पवित्रता कों कुछ बाहरी लोग खंडित कर मोटा मुनाफा कमाने की और बढ़ते नजर आ रहे है, उन्हें फर्क नही फड़ता की समाज को जो ये परोस रहे है उस से युवा वर्ग किस दिशा मे जा रहा है उसका भविष्य क्या होगा? जहाँ जिन राज्यों से आकर उत्तराखंड की पवित्रता कों ये खंडित कर रहे है अगर ये अपने राज्यों मे इस तरह के असामाजिक व अनैतिक व्यापार करने लगे तो इनकी भी जगह या तो जेल मे होगी या फिर राज्य से बाहर, इसीलिए ये लोग उत्तराखंड की सीमा के अंदर पनाह लेकर यहाँ गंद फैला रहे है,
हरिद्वार के पेंटाग्न मॉल मे अवैध तरीके से चलता ग्रीन वैल्ली मसाज पार्लर जहाँ खुले आम कानून की धज्जियाँ उधेड़ी जा रही है, एक तो गैर कानूनी तरीके से मसाज पार्लर का संचालन ऊपर से जिश्म फरोशी का व्यापार, कानून व प्रसाशन की व्यवस्थाओं पर प्रशन चिन्ह लगा रहा है,
सिडकुल पेंटागन मॉल के प्रथम तल पर ग्रीन वैल्ली नाम के स्पा सेंटर पर पहले भी अनियमितताओं के चलते पुलिस कार्यवाही हो चुकी है,यहाँ काम करने वाले सभी लोग अवैध तरीके से कार्य कर रहे है जिनकी जाँच ऊँचे और बड़े स्तर पर नोने की आवश्यकता है,
मसाज कराने आये किसी ग्राहक कों यहाँ किसी प्रकार का कोई बिल माँगने पर भी नही दिया जाता, जो सीधे सीधे जीएसटी चोरी की इनकी पोल भी खोल देता है, एक साल से चल रहे इस स्पा मे आज तक किसी कों जीएसटी का बिल नही दिया गया जो एक जाँच का विषय है,