- हरिद्वार के इन मसाज पार्लरों मे देहव्यापार,सिडकुल पेंटागन मे बाहरी लोगों द्वारा चलाये जा रहे हाई प्रोफ़ाइल सैक्स रैकेट,थेरेपी के नाम पर काला धंधा,
देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड की पवित्र भूमि मे एक ऐसा व्यापार तेजी पकड़ चूका है जिसके कारण आने वाले समय मे न तो यहाँ पवित्रता बचेगी और न ही मर्यादा,
सिडकुल के पेंटाग्न मॉल मे कुछ ऐसे घृणित कार्य हो रहे है जो गैर कानूनी ही नही बल्कि असामाजिक व अनैतिक भी है,
आपको बता दें की यहाँ ऐसे कई स्पा मसाज पार्लर खुल चुके है जहाँ धड़ल्ले से जिश्म फरोशो कों अंजाम दिया जा रहा है, गुप्त सूत्रों से बार बार मिल रही शिकायतों के बाद भी ग्रीन वैल्ली स्पा की अवैध गतिविधिओं मे न तो कोई गिरावट आ रही है और न ही यहाँ कोई रोक थाम हो पर रही है,
मसाज के नाम पर होता देह व्यापार, बड़ी कार्यवाही के इन्तजार मे, आखिर कब होगी यहाँ कार्यवाही, और किसके इशारे, सहारे पर चल रहा अड्डा,
ग्रीन वैल्ली स्पा जिसकी पिछले एक माह से लगातार शिकायतें मिल रही है, यहाँ कार्यरत महिलाओं के पास न तो कोई थेरेपी का डिप्लोमा है और न ही कोई प्रशिक्षित प्रमाण पत्र, यहाँ तक की इनके पास कोई वैध प्रमाण पत्र भी नही है,
उत्तरप्रदेश के लोगों द्वारा धड़ल्ले से यहाँ ग्रीन वैल्ली नामक स्पा मे अवैध व गैर कानूनी कार्य किये जा रहे है,
आखिर ऐसी कौन सी थेरेपी है जो किसी बड़े छोटे हॉस्पिटल मे नही बल्कि ग्रीन वैल्ली इस मसाज पार्लर मे ही मिल रही है, तो हम आपको बता दें की यहाँ मसाज के नाम पर कुछ और ही परोसा जा रहा है, जिसकी जाँच होना अब बहुत आवश्यक हो चूका है, इस स्पा पर पिछले वर्ष भी पुलिस की बड़ी कार्यवाही हो चुकी है, चूंकि ये स्पा हरिद्वार के जाने माने मॉल पेंटागन मे स्तिथ है, और इसी के बिलकुल नजदीक है पुलिस मुख्यालय और जिला न्यायालय,
मतलब साफ है की जहाँ से अपराध रोकने की शुरुआत होती है वहीँ गंभीर अपराध चल रहे है,
ग्रीन वैल्ली मालिक राहुल जो उत्तरप्रदेश का निवासी है उसकी अगर माने तो यहाँ कोई गैर कानूनी या असामाजिक कार्य नही होता,बल्कि सभी का पुलिस वेरिफिकेशन भी क्लियर है,लेकिन हम आपको बता दें की, यहाँ किसी थेरेपिस्ट महिला के पास न तो कोई योग्यता प्रमाण पत्र ही है और न ही कोई मान्यता, बल्कि यहाँ आने वाले ग्राहक से एक थेरेपी के 800 रुपयों से लेकर 3000 तक वसूल जाते है, जिनका कभी किसी ग्राहक कों कोई पक्का बिल तक नही दिया जाता, जो की जिएसटी चोरी का भी एक बड़ा प्रमाण है,