यातायात दबाव वाले स्थानों को चिन्हित कर प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं सी0पी0यू0 प्रभारी को दिए आवश्यक निर्देश
मायापुर स्थित नारायण शीला मंदिर में पिंडदान करने और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है मंदिर में देश के कोने कोने से काफ़ी संख्या में लोग आते हैं
पितृ अमावस्या को लेकर लाखों श्रद्धालु करेंगे गंगा में स्नान
मान्यताओं के अनुसार पूर्वजों के प्रति सम्मान व उनकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष के आखिरी दिन पितृ अमावस्या मनाया जाता है।
हरिद्वार एक धार्मिक स्थल होने के साथ साथ तीर्थ स्थल होने के कारण पितृ अमावस्या पर लाखों की संख्या में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा नदी में स्नान कर पित्रों को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं।
पितृ अमावस्या पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए आज एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला द्वारा मायापुर क्षेत्र का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गंगा घाटों का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्थाओं में लगे फोर्स को ब्रीफ किया गया।