
हरिद्वार के रुड़की शहर में खुलेआम हथियारों साथ कार्यालय में घुसे कुंवर चैंपियन ओर समर्थकों ने की फॉयरिंग
हरिद्वार। रुड़की में स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में आज रविवार को खानपुर के पूर्व विधायक एवं बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले और हथियारों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर उमेश कुमार को ललकारा, उमेश कुमार कार्यालय पर मौजूद नहीं थे, वहां पर मौजूद उमेश कुमार के समर्थकों ने जब इसका विरोध किया तो राजा प्रणव चैंपियन के समर्थकों ने उनके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद उमेश के समर्थक भी भड़क गए और उन्होंने लाठी डंडों ओर ईंट पत्थर बरसाकर चैंपियन ओर उनके समर्थकों को अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया इसके बाद कुंवर चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय से बाहर सड़क पर आकर रिवाल्वर से कई हवाई फायरिंग की, और बम मुश्किल अपनी गाड़ियों को काफिला बाहर निकलवाया।
बाद में अपने कार्यालय पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने बताया कि प्रणव सिंह चैंपियन गुंडो के साथ उनके ऑफिस आए थे जहां उन्होंने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने मेरी मां को लेकर अपशब्द कहे थे इसके बाद मैं उनके घर पर गया था, लेकिन वह घर पर नहीं थे उन्होंने यह जो घटना मेरे साथ की है मैं उन्हें नहीं छोडूंगा, इसका जवाब जरूर दूंगा।
दरअसल कल शनिवार को सोशल मीडिया पर लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग में नया मोड़ तब आया जब रात के अंधेरे में विधायक उमेश कुमार राजा प्रणव सिंह चैंपियन के लंढोरा स्थित महल पर जा पहुंचे और उन्हें ललकारा, उमेश कुमार का ललकारना आज उन्हें भारी पड़ गया और प्रणव सिंह चैंपियन ने दिन दिहाड़े विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंच कर गोलीबारी की, मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। अब देखना यह होगा की सत्ता के मध् में चूर चैंपियन पर क्या कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी।