हरिद्वार जिले के रुड़की से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है । जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है उसके पास से गिफ्ट की गई चेन और उसमें लगा पैंडल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार रूडक़ी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी तलाकशुदा महिला रितु एलएलबी कर रही थी। वह एक सितंबर को वह अचानक लापता हो गई तो उसकी मां ने अजय सैनी उर्फ बंटी निवासी किशनपुर पर बेटी को गायब करने और उसकी हत्या करने के शक में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद रितु की स्कूटी पीरबाबा कालोनी के पास गंगनहर किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई थी। बंटी रुड़की में फोटोग्राफर की दुकान चलाता है।