
हरिद्वार पुलिस ने संभ्रांत लोगों के साथ आयोजित की बैठक
सभी समुदायों के लोगों से की शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील
क़ानून व्यवस्था के साथ नहीं किया जायेगा किसी भी प्रकार का समझौता
आगामी होली और रमजान पर्व के दृष्टिगत ज्वालापुर पुलिस ने बंधन पैलेस ज्वालापुर में एक शांति गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा द्वारा की गई। इस दौरान दोनों समुदायों के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं मस्जिदों के इमाम उपस्थित रहे।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य रमजान और होली के पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि वे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
रमजान माह में मस्जिदों में निर्धारित स्थलों पर ही नमाज अदा करने, होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखने, ट्रैफिक बाधित न करने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करता या हुड़दंग मचाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित सभी व्यक्तियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने एवं दोनों पर्वों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का आश्वासन दिया।