धर्मराज/हरिद्वार
आपको बता दें कि आप रसोई गैस सिलेंडर खरीद रहें हैं तो सावधान हो जाइए ,, आंखें बंद कर कर गैस सिलेंडर ना खरीदें पहले उसका वजन एक बार जरूर कर लें,, फिर आप के सामने जो नजारा देखने को मिलेगा,, उसे देख आपके दिल की धड़कने बढ़ सकती हैं,, सिलेंडर का कुल वजन 29 किलो 900 ग्राम होना चाहिए लेकिन वह 27 किलो 900 ग्राम ही होगा ,, क्यों कि जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बनने का ढोंग करते नजर आ रहे हैं,,
मामला रविदास मंदिर रावली महदूद हरिद्वार का है जब एक सिलेंडर का वजन किया गया तो उसका कुल वजन 27 किलो 902 ग्राम था,, यह समस्या वर्षों पुरानी होने के बावजूद भी जस की तस है,, दिन दहाड़े आम जनता की जेबों में डाका डाला जा रहा है,, यह आलम प्रत्येक एजेंसी में हैं लेकिन भोली भाली जनता के पास उसे वजन करने का समय नहीं है,, गैस के दिनों दिन बढ़ते दाम और साथ में ये घट तौली का काम सरा सर अन्याय तो है ही ,,
वही एसडीएम पुराण सिंह राणा ने बताया कि अगर गैस एजेंसी द्वारा किसी भी गैस सिलेंडर में गैस कम करता है तू उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
गैस सिलेंडर में भरी हुई गैस की मात्रा 14 किलो 200 ग्राम होना चाहिए। खाली सिलेंडर का वजन 14 किलो से साढ़े 14.200 किलो ग्राम तक होता है। हर सिलेंडर के ऊपर हिस्से पर वजन लिखा होता है। खाली सिलेंडर का वजन 16 किलो हुआ तो आपके भरे हुए सिलेंडर का वजन 30 किलो 200 ग्राम होगा। सिलेंडर का वजन इससे कम हुआ तो नाप-तौल विभाग में शिकायत करें।गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्रा से कम गैस पाए जाने पर आप इसकी शिकायत निरीक्षक नाप तौल के मोबाइल नंबर 94252-29563 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा एक सादे कागज पर आवेदन देकर पुराने कंपोजिट बिल्डिंग के पास उपभोक्ता फोरम में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।