धर्मराज/हरिद्वार
उत्तराखंड में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं इसी के तहत उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पतंजलि दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के मध्य एमओयू साइन किया गया है जिसके माध्यम से सरकार और पतंजलि योगपीठ मिलकर महिलाओं के लिए कार्य करेगी ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी द्वारा इसे ऐतिहासिक कार्य बताया गया है वही ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पतंजलि दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के मध्य एमओयू साइन किया गया है इससे समूह की महिलाओं को काफी फायदा होगा पतंजलि योगपीठ का देश विदेश में बड़ा नाम है हमें समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि जब हमारा राज्य 25 वर्ष का हो जाएगा हम सवा लाख महिलाओं को लखपति देवी बनाएंगे उस दिशा में यह एमओयू सार्थक कदम होगा क्योंकि जब मातृशक्ति आगे बढ़ेगी तो हमारा देश और प्रदेश भी उन्नति करेगा अभी हमारे द्वारा चार ब्लॉकों को इसमें लिया गया है जोशीमठ धारचूला यम्केश्वर और बेतालघाट पहले चरण में चार हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा उसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू करेंगे। उत्तराखंड के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है इसको लेकर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि हमारे द्वारा जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुए नुकसान की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है जो भी भारत सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा है वह किसानों को दिया जाएगा क्योंकि यह जनता की सरकार है जनता के द्वार नारे को लेकर यह सरकार कार्य कर रही है