
हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 02 शातिर दुपहिया वाहन चोर
चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद अपराधियों के लिए जेल ही एक मात्र जगह: एसएसपी कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी की 03 घटनाओं को अंजाम दिया था।
घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही ईदगाह रोड गंदे नाले के पास से 02 अभियुक्तों अजय धीमान उर्फ फिल्टर व अमन उर्फ मच्छी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 02 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की थी। आज न्याय में पेश किया जाएगा वहीं अजय उर्फ फिल्टर पुत्र सतीश धीमान निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार अमन उर्फ मच्छी पुत्र राजकुमार निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बाइक स्प्लेंडर प्लस- 2 बाइक स्प्लेंडर एनएक्सजी- 01पुलिस विभाग के द्वारा प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज शर्मा उप निरीक्षक अजय बिष्ट उपनिरीक्षक सुभाष कुमार हेड कांस्टेबल लखपत का0 कांस्टेबल भूपेंद्र