/हरिद्वार
स्टेट नदी से अवैध खनन कर कर धरती मां का सीना चीर रहे हैं
परमिशन की आड़ में हो रहा है अवैध खनन आपको बताते चलें कि हरिद्वार में पिछले 6 महीनों से एक लगातार परमिशन चल रही है जिसके चलते आज उसी परमिशन की आड़ में स्टेट नदी से अवैध खनन किया जा रहा है आपको बताते चलें यह पेंटागन मॉल के पीछे स्टेट नदी मैं जैसे ही सूर्य ढलते ही उसके बाद यह खेल चालू हो जाता है सूत्रों के माध्यम से भारतवाज व रोशनाबाद के अन्य लोगों द्वारा यह काम किया जा रहा है यह सब खेल h&m की मदद से धरती मां का सीना चीर कर यह खेल खेला जा रहा है जबकि नवोदय नगर की परमिशन दी गई है लेकिन उसके बाद भी यह खेल शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं देखने वाली यह बात होगी कि क्या इन अवैध काम करने वालों पर कार्रवाई होगी या नहीं यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा होता है ।
