धर्मराज/हरिद्वार
चैन स्नैचिंग के मामले में एक व्यक्ति को धर दबोचा घटना में प्रयुक्त वाहन वह लूटी गई चेन बरामद
शिकायतकर्ता राजेश पुत्र रमेश चंद निवासी k.60 शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार द्वारा थाने आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं की चाची के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर ले जाने के संबंध में दाखिल किया उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 277/23 धारा 392 आईपीसी दर्ज किया गया था उसी क्रम में, कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू संयुक्त टीम का गठन किया गया था सीसीटीवी फुटेज व अथक प्रयास के बाद एक व्यक्ति को लूटी गई चेन वह घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया है जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त ललित पुत्र योगेश कुमार निवासी फेरूपुर गंगदासपुर कठिया थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल पता गली नंबर ए.3 सुभाष नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 34वर्ष है अभी उससे बरामदगी मैं एक अदद सोने की चैन घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर uk.08.R .6574 संगठित पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व उप निरीक्षक नितिन चौहान उप निरीक्षक यशवीर सिंह कॉन्स्टेबल दीप गॉड कॉन्स्टेबल अजय कुमार कॉन्स्टेबल विवेक गुसाईं कोतवाली रानीपुर हरिद्वार.
Ciu team उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर एएसआई सुंदरलाल कांस्टेबल पदम सिंह कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह कॉन्स्टेबल वसीम
कॉन्स्टेबल नरेंद्र कॉन्स्टेबल त्रिभुवन कांस्टेबल उमेश