हरिद्वार के रुड़की से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने शुक्रवार रात गंगनहर में छलांग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक बेलड़ा गांव निवासी अनीता (32 वर्ष) पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। महिला का इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि अनीता पति शहर के एक एटीएम में सुरक्षाकर्मी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई। अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है।