स्लग:–बहादराबाद के एक थोक एवम फुटकर किराना व्यापारी द्वारा नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए घटतौली का का मामला सामने आया है,,
एंकर:– रोशनाबाद के इशरार जिनका एक खाने का ढावा केबिन केयर चौक पर है एक तंदूर आटा की बोरी बहादराबाद के एक थोक एवम फुटकर व्यापारी के यहां से मंगाई थी जिस पर नेट वजन 40 किलो प्रिंट है,,
लेकिन जब उस बोरी का वजन किया गया तो तीन किलो आटा कम निकला जिस बात को लेकर आटा की बोरी को जब वापस लेकर गया तो व्यापरी इस बात को इकरार करते देखा गया कि आटा 37 किलो ही बोरी में निकल रहा है,,
व्यापारी तीन किलो आटा के पैसे वापस करने को राजी हो गया ,,
यह तंदूर आटा उत्तरांचल रोलर फ्लोर मिल रुड़की से निर्यात किया जाता है,, और प्रत्येक बोरी में तीन किलो आटा कम होने का मतलब साफ है की लाखो रुपए प्रति दिन आम जनता की जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है,,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के ज़िला अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कहा कि इस भारी घोटाले पर शीघ्र ही रोक थाम के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे।