ब्रेकिंग न्यूज़
हरिद्वार जैसे धर्म नगरी में पंतदीप पार्किंग में गांजा तस्कर पूजा की बोल वाला
2025 नशा मुक्त अभियान के तहत क्या हरिद्वार में भी गांजा तस्कर या फिर अवैध कार्य करने वालों पर लगेगी लगाम यह तो देखने वाला वक्त ही बताएगा।
खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चलें कि हरिद्वार कोतवाली के कुछ ही दूरी पर पंतदीप पार्किंग के पास आखिर गांजा तस्कर कौन है यह पूजा जो पुलिस के ताक पर रखकर गांजा तस्करी का काला बजारी बेखौफ तरीका से करने में है कामयाब कुछ महीने पहले रोड़ी वाला चौकी प्रभारी ने गांजा तस्कर पूजा के खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन उसके कई बार मना करने के बाद भी कोई असर देखने को नहीं मिला आखिर क्यों अब बात करें हरिद्वार कोतवाली की तो हरिद्वार धर्म नगरी में ऐसा कोई काम नहीं है जो नहीं हो रहा है आखिर पुलिस प्रशासन क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं हरिद्वार जैसे धर्म नगरी में अवैध कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहे। हरिद्वार में अवैध कार्य के तो सट्टा जुआ दारू गांजा हरिद्वार में प्रतिबंधित होने के बावजूद भी हर जगह पर उपलब्ध है आखिर क्यों आखिर किस की मिलीभगत से बेखौफ अंदाज में अवैध कार्य करने वाले का हैं हौसला बुलंद और कब तक रहेगा गांजा तस्कर पूजा का बोल वाला आखिर कब सोकर जागेंगे हरिद्वार कोतवाली और कब होगी गांजा तस्कर पूजा पर कोई बड़ी कार्रवाई या फिर हाथ पर हाथ रखकर देखते रहेंगे गांजा तस्कर पूजा का कालाबाजारी का कार्य हरिद्वार कोतवाली या फिर यह कहा जाए कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान 2025 के तहत चलाया जा रहा है उसी पर हरिद्वार कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है शासन व प्रशासन ऐसे ही मोहन रहेंगे या फिर कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएगी यह तो देखने वाली बात ही होगी ऐसे ही क्षेत्र की खबरें हम आपको दिखाते रहेंगे