कोतवाली रानीपुर ने 45 किलो गौ मांस मय उपकरण के साथ दो व्यक्तियो को धर दबोचा एक व्यक्ति फरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा गौकशी/पशुओ के कटान पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा जिसमें पुलिस टीमो द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग- अलग स्थानो पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुये अभि गण शहनाज पुत्री निन्हा निवासी ग्राम गढ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 58 वर्ष 2. मेहताब पुत्र असलम निवासी ग्राम गढ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को इनके घर के आंगन से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो के कब्जे से 45 किलो गाय का मांस व पशु कटान के उपकरणो की बरामदगी की गयी, मौके से एक व्यक्ति इरशाद पुत्र नसीन निवासी ग्राम गढ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है जिनके विरूद्ध थाने पर मु अ सं 437/23 धारा 3/5/7 गोवश संरक्षण अधिनियम अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि गणो को मा न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
