ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता, वेद प्रकाश
9412922252
स्लग, टीवरी क्षेत्र में कौन हैं टाइगर सट्टा माफिया,जो खबर रोकने के लिए देते हैं धमकी
एंकर,,खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चले की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचएल टीवरी में कौन हैं ये टाइगर सट्टा माफिया जो रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध तरीका से सट्टा खिलवाकर गरीबों के जेब पर डालते हैं ढाका इतना ही नहीं बल्कि सट्टा माफिया का खबर चलाओगे तो मिलेगा धमकी रानीपुर कोतवाली है खामोश आखिर क्यों, क्या है वजह जो रानीपुर कोतवाली द्वारा क्यों नहीं किया जाता है कार्रवाई इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दे की खबर चलाने वाले संवाददाता को दीपक और टाइगर सट्टा माफिया द्वारा फोन पर दिया जा रहा है धमकी ऐसे टाइगर सट्टा माफिया पर रानीपुर कोतवाली द्वारा पहले भी कई मुकदमा दर्ज है मामला रानीपुर कोतवाली ने लिया संज्ञान जल्द ही किया जाएगा रानीपुर कोतवाली द्वारा करवाई धमकी देने वाला सट्टा माफिया टाइगर और दीपक पर कार्रवाई