घर से कम पर तो गए पर घर लौट के ना आए वही चिंता होकर और 12 से 24 घंटे का इंतजार करने के बाद फिर खटखटाया पुलिस का दरवाजा
घर से काम के लिए निकला अभी तक घर नहीं पहुंचे काफी समय बीत जाने के बाद जब घर वालों ने ढूंढना तलाश किया तो नहीं मिलने पर पहुंचे थाना सिडकुल परिजनों की शिकायत पर थाना सिडकुल द्वारा शिकायत पत्र तलाशी जारी कर दिया गया है वही सुनील कुमार की पत्नी ने बताया कि 2 दिन पूर्व से सुनील कुमार कम पर जाते समय लापता हो गया था अभी तक घर नहीं लौट पाया है उसे आधार पर घर वालों ने सभी रिश्तेदारी में ढूंढने के बाद आखिर कर थक हारकर पहुंचे थाना सिडकुल पहुंचे वही थाना sho मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि जैसी हमें कोई सूचना मिलती है या फिर कोई खबर मिलती है हम आपको बता देंगे जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल द्वारा सुनील कुमार ग्राम हेतमपुर रोशनाबाद का रहने वाला है जैसे ही कोई जानकारी सुनील कुमार की मिलती है वैसे ही आपको सूचित कर दिया जाएगा