धर्मराज/हरिद्वार
स्लग:– निर्वाचन चुनाव 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निकाला फ्लैग मार्च
एंकर:– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल SSB, थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारी गणो द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च राजमहल होटल रामपुर से रामपुर चुंगी, मच्छी मोहल्ला, तहसील चौकी से पश्चिम अंबर तालाब से मोहल्ला ईदगाह रोड सरकारी अस्पताल के सामने से बीएसएम तिराहे से चंद्रपुरी से नए पुल नेहरू स्टेडियम तक निकाला गया जिसमें आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गईl