*आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एस एसबी व पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा किया गया कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च*
*आमजन को दी नसीहत शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई एस एस बी के जवानों का फ्लैग मार्च के दौरान चौकी क्षेत्राअंतर्गत चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया स्वागत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में आज क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार की उपस्थित में मय पुलिस बल व कम्पनी एस एसबी के साथ स्थान पावन धाम से फ्लैग मार्च प्रारम्भ कर स्थान मुखिया गली – निसकाम सूखीनदी – भीमगौडा हरकी पैडी -पोस्ट आफिस बाल्यमीकी चौक – लोधा मंडी – औद्योगिक चौकी क्षेत्र से देवपुरा चौक तक किया गया।
*फ्लैग मार्च में नियुक्त पुलिस बल का विवरण*
* जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार*
*कुन्दन सिह राणा* *कम्पनी एस एस बी*
सतेंद्र सिंह बुटोला सजीत कण्डारी शैलेन्द्र ममगाई सजीव चौहान यशवीर सिह विक्रम सिह हाकम सिह नरेन्द्र सिह रावत
अशोक कश्यप अनीता शर्मा राधाकृष्ण ऊषा ध्यानी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण