हरिद्वार :– स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, परिवहन विभाग ने नियमों के विरुद्ध चल रहे स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
इस अभियान के तहत परिवहन विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि सभी स्कूली वाहन नियमों का पालन करें और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग अभियान है, जो समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जो वाहन नियमों के विरुद्ध पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी स्कूली वाहन निर्धारित मानकों का पालन करें और बच्चों को सुरक्षित परिवहन प्रदान कर सकें।