अवैध शराब के धंधों पर कमर तोडऩे में आबकारी से कई कदम आगे है हरिद्वार पुलिस
धर्म नगरी हरिद्वार मे शराब माफिया जगह जगह शराब की तस्करी कर मुनाफा कमा रहे है हालाकी धर्म नगरी मे किसी भी प्रकार के नशे का व्यापार चाहे वो वैध हो या अवैध पूर्णत प्रतिबंधित है, बावजूद उसके कुछ बाहरी और अंतरिय असामाजिक तत्व व काले व्यापारी ऐसे है जो धर्म नगरी की आस्था पर प्रहार कर रहे है, कोई तो जरूर है जो इन्हे बड़े स्तर पर संरक्षण दे रहा है हिम्मत दे रहा है जिस कारण इनके हौसले बढ़ रहे है, हालाकी हरिद्वार पुलिस लगातार इन माफियाओं को दिन रात दौड़ा रही है, लगातार तस्करो पर कानूनी कार्यवाही हो रही है, लेकिन शराब माफिया इसके बावजूद पीछे हटने को तैयार नही,
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
अभी हरिद्वार पुलिस द्वारा इन शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही देखने कों मिली है कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर कई जगह से 11 शराब तस्करों को 290 पव्वे देशी शराब व 21 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
जानिये कौन है ये शराब तस्कर जो बड़े माफियाओं के लिये धर्म नगरी मे करते है शराब की सप्लाई,
1 दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष,चंडी चौक टैक्सी स्टैंड के पीछे झुग्गी झोपड़ी के पास से अवैध शराब के साथ हुई गिरफ़्तारी,
2.सौरभ पुत्र जीतराम निवासी जग्गी झोपड़ी रेलवे लाइन के पास ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,अवैध शराब के साथ पकड़ा गया गुरुद्वारे के पास वाटर बॉक्स के पास पेड़ के नीचे,
3.करण अग्रवाल पुत्र धर्मेंद्र अग्रवाल निवासी गोसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,अवैध शराब के साथ भल्ला कॉलेज गेट के पास से पकड़ा गया
4, विजय उर्फ माता पुत्र बालादीन निवासी झुग्गी झोपडी गुरूद्वारे के पास ललतारौ पुल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष,अवैध शराब के साथ गुरूद्वारे के गली वाली झोपडी के पास पकड़ा गया,
5.रिकू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम जगतेरा थाना वैटा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष,अवैध शराब के साथ
तुलसी चौक से आगे वाला रास्ते के पास से पकड़ा गया,
6.विष्णू पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार,अवैध सगराब के साथ कुज गली प्रा0पाठशाला के पास से पकड़ा गया,
6.विनोद पुत्र रामपाल निवासी गली न0 7 थाना सदर शहजादपुर उ0प्रद हाल झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष दीनदयाल पार्किग के पास से पकड़ा गया,
8.अंकुर पुत्र रामपाल निवासी शिवलोक कालोनी भूपतवाला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष, दीनदयाल पार्किग के पास से पकड़ा गया,
9.मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रानीगली भूपतवाला हरिद्वार,कागडा पुल के पास से पकड़ा गया
10.सूरज पुत्र सुरेश निवासी कुंज गली खडगदी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़खडी के गेट के पास से पकड़ा गया,
11.हरचरन पुत्र कुमार पाल सिंह निवासी भोज राजपुर पोस्ट महमूदपुर जिला संभल उत्तर प्रदेश,हरिद्वार से अवैध शराब के साथ पकड़ा गया,