साइबर टीम के साथ आर्मी केंट पहुंचे एएसपी जितेंद्र मेहरा IPS
सेना के जवानों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक
एसपी सीओ सदर जितेंद्र मेहरा (आईपीएस) के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी डी एस कोहली व उनकी टीम द्वारा आर्मी केंट रुकड़ी पहुंच कर साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों को वर्तमान में तेजी से बढ़ साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बचने के तरीके व सुझाव साझा लिए गए।
सेना के जवानों को अंजान लोगों को ओटीपी या अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की नसीहत दी गई साथ ही हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी जानकारी दी।