
महाशिवरात्रि के पर्व पर नवोदय नगर वासियों ने दिया भंडारा
महाशिवरात्रि के पर्व पर नवोदय वासियों ने दिया भंडारा आपको बता दे की हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती नजर आती है वही प्रजापति दक्ष मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर कर सभी शिव भक्त अपनी शिवालियों की ओर निकल जाते हैं उसी के चलते महाशिव के पर्व पर नवोदय वासियों ने आज महाशिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया इसी मौके पर उपस्थित समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा पंडित पाठक जी गणेश सत्यवाली बंसल लाल राणा राम किशन चमोली किशोर सत्यवाली मलखानी पुष्कर राजू दीपू जलाल नरेंद्र नेगी त्रिलोक रावत नवीन पटवाल इत्यादि