
हरिद्वार के ग्राम रावली महदूद में संत शिरोमणि रविदास महाराज जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई थी
रावली महदूद रविदास मंदिर संगठन समिति द्वारा बाल कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया
संत शिरोमणी गुरु रविदास जी एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक रावली महदूद द्वारा सभी बाल कलाकारों को पुरस्कार दिया गया जिसमें बड़े बुजुर्ग और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था उन सभी को सम्मान समारोह किया गया आपको बता दे हरिद्वार की ग्राम रावली महदूद में अंबेडकर जयंती या फिर रविदास जयंती सभी ग्रामवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं उसी के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां निकल जाती हैं फिर उसके बाद सभी कलाकारों को इनाम दिया जाता है इस दौरान मौजूद रहे। मंदिर अध्यक्ष बालमत रवि दत्त अमरदीप मोतीराम बबलू डब्लू दिनेश जोगिंदर डॉक्टर मनोज लाठी नितिन मुलगी राज राहुल सत्यजीत सुखबीर तरुण कुमार विनय अभिषेक अरुण अशोक कुलदीप गुरदास मांगेराम मनपाल नरेंद्र पंकज राजकुमार राकेश रविंदर सचिन खुराना उमेश मौर्य इत्यादि मौजूद रहे