
धर्मराज/हरिद्वार
पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में सिडकुल क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में एक एसा खोखा मार्केट है जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दिनदहाड़े गांजे का भारी मात्रा में कारोबार बड़े ही धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं लेकिन उन माफियाओं में किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है नशे के व्यापार वीडियो वायरल होने से पत्रकार को दी जा रही है धमकी भरे फोन आ रहे हैं नशे का व्यापार का खुलासा करने वाले पत्रकार को जान से मारने व गोली मारने की धमकी दी जा रही है माफियाओं ने धमकी देते हुए कहा है कि आज रात 10:00 बजे घर पर आकर गोली मार दी जाएगी माफियाओं के खौफ से डरे सहमे संवाददाता इधर उधर भटक कर अपनी जान बचा रहे हैं वही सिडकुल पुलिस को सूचना देने के बाद भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर या फिर इस तरह से जो धमकी दे रहा है उन पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है देखने वाली बात होगी कि सिडकुल पुलिस सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है या तो यह समझा जाए कि सिडकुल पुलिस की मदद से यह नशा का कारोबार कर रहे हैं या फिर नशा करने वालों के हौसले इतने बुलंद है की इनके सामने सिडकुल थाना की पुलिस भी नतमस्तक हो जाती है।