
धर्मराज/हरिद्वार
अभिभावक के साथ दीप गंगा के गार्ड कर रहे हैं मार पिटाई वीडियो हो रही वायरल
अभिभावक के साथ दीप गंगा के गार्ड कर रहे हैं मार पिटाई वीडियो हो रही वायरल अभिभावक का कहना है कि जब मैं अपने रूम पर जा रहा था तभी तैनात गार्डो ने अचानक मार पिटाई शुरू कर दी मैंने उनसे पूछ नहीं चाहा लेकिन उन्होंने देखते ही देखते मेरे साथ हाथापाई करते हुए मार पिटाई कर दी उसके बाद मैंने सिडकुल थाने को सूचना दी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो डाल दी