आशा कार्यकत्रियों का तहसील में कार्यबहिष्कार का 33वां दिन भी जारी रहा । धरनास्थल में आशा कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यबहिष्कार किया । आशा वर्कर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर डटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक मानदेय निश्चित नहीं होता तब तक आशा वर्कर अपना कार्य बहिष्कार करती रहेगी क्यूंकि हमेशा से सरकार झूठे वादे करके आशा वर्कर को गुमराह करती आई है, इसलिए जब तक शासनादेश जारी नही होता तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा । इस मौके पर प्रभा चौधरी,नीलम कुकरेती, कल्पना काला, मंजू नेगी,ममता बलूनी,रीना देवी, सुमित्रा देवी,राखी रावत, कुसुम लता देवी, प्रमिला गुसाईं, रजनी देवी, रिजवान, भागीरथी भण्डारी, आदि मौजूद रहे।