प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान, श्रीनगर में आयोजित ‘जन आशीर्वाद रैली’ कार्यक्रम के पश्चात् वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अच्छे कार्यों को सराहा जाए, जब बातें सामने आएंगी तभी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मंत्र के आधार पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी 3 महीनों में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए कौन-कौन से प्रोजेक्ट पूरे किए जाने हैं, किन कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण होना है तथा कौन सी योजनाएं व उपकरण केंद्र सरकार की ओर से यहां पर मंगवाई जा सकते हैं। उन पर विशेष ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर का मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से केन्द्र बिन्दु है, लिहाजा श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं के लिए सभी प्रयास किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि स्वास्थ्य संबंधी 207 जांचे चिकित्सालयों में मुफ्त कराई जायेंगी तथा इसकी जानकारी आम जनमानस के मध्य पहुंचाने हेतु सभी के सहयोग से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बहुददेशीय शिविरों, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर आदि के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं में ऋण देने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाय, ताकि लोगों को इन योजनाओं के लिए जरूरी प्रमाण पत्र तथा लोन आदि की प्रक्रिया में भटकना न पड़े। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर आयोजित कर एक स्थान पर ऋण से संबंधित सभी विभागों द्वारा आवेदक के प्रमाण पत्रों की जांच आदि कार्य कर ऋण देने की प्रक्रिया को एक दिन में ही संपन्न करें।