संपादक = धर्मराज
*फोर्स को ब्रीफ करने आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल पहुंचे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार*
*V.V.I.P. सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग आयोजित, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
*पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद*
*कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, निर्धारित यूनिफॉर्म में मुस्तैद रहेंगे सुरक्षा कर्मी*
*चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी एक्टिव मोड पर*
महामहिम उपराष्ट्रपति भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को उच्चाधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफ करते हुए अपने-अपने अनुभव से उक्त VVIP प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां व आदेश निर्देश दिए गए।
फोर्स से मुखातिब होते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बताया गया कि सभी ऑफिसर्स निर्धारित वर्दी में निर्धारित समय पर अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चैक करें और किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसे मौके पर ही ब्रीफ करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण है इसलिए चाहे कर्मचारी स्तर पर हो या अधिकारी स्तर पर हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है। ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्रीफिंग में अपने संबोधन के दौरान आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा पूर्व में हुए वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी प्वाइंट ये इंश्योर करें कि बिनां चैकिंग कोई भी अन्दर प्रवेश नही करेगा। किसी भी महत्वपूर्ण ड्यूटी में तीन W इंपॉर्टेंट होते हैं *when, what, where* आपकी ड्यूटी कहां लगी है इसको पूरी तरह ध्यान में रखें। अतिविशिष्ट महानुभाव के जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न हो।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम द्वारा सभी ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल रहने और सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी जीआरपी/एसपी क्राइम/ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएसी डिप्टीकमांडेंट प्रदीप कुमार राय, 40वीं वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार, एएसपी काशीपुर अभय कुमार एवं अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे।
*ब्रीफिंग के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-*
*- हमें केवल एक पॉइंट पर खड़ा नहीं होना है बल्कि अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी भी रहनी है।
*- किसी भी प्रकार से अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करेंl
*- कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक किसी भी दशा में ड्यूटी पॉइंट कदापि न छोड़ें।
*- कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उक्त बिन्दु अपने उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं। मौके पर ही उसका समाधान किया जाए।
*- कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।
*- कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पास जारी किए गए हैं। बिना पास किसी भी प्रकार से प्रवेश बिल्कुल वर्जित रहेगा।