स्लग:–एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल मे चलाया गया सत्यापन अभियान
एंकर:– सत्यापन आभियान के दौरान 09 व्यक्तियों के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 45,000/-रुपए नगद धनराशि वसूल की गयी
सत्यापन न करने वाले 56 व्यक्तियो के दस-दस हजार के कोर्ट चालान कर मा0न्यायालय द्वारा वसूला जायेगा 5,60,000/- रूपये का जुर्माना”
सत्यापन अभियान आगे जनपद के सभी थानों में लगातार रहेगा जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल व वनरेबल बूथ मुल्की नगर ब्रह्मपुरी रामधाम कालोनी के आसपास सत्यापन अभियान के प्रात पुलिस द्वारा टीमे बनाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया ।
अभियान के दौरान सत्यापन न कराने पर 09 व्यक्तियों के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 45000 रू0 नगद जुर्माना वसूल किया गया, तथा 56 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल 5,60,000/ के कोर्ट चालान कर चलानी रिपोर्ट मा न्यायालय प्रेषित की जा रही है।
अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया । कार्यवाही की गई कुल 09 चालान 45000/- रू नगद। कुल 56 कोर्ट चालान धनराशि 5,60,000/-रू
पुलिस टीम
मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष थाना सिडकुल ब्रह्मदत्त बिजलवान चौकी प्रभारी कोर्ट थाना सिडकुल अनिल बिष्ट थाना सिडकुल उपनिरीक्षक इंद्र सिंह थाना सिडकुल
प्रकाश चंद थाना सिडकुल महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी अपर उप निरीक्षक संजय चौहान थाना सिडकुल
थाना पुलिस स्टाफ