*उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग ओपन चैंपियनशिप में दोनो ने जीता गोल्ड*
*हरिद्वार एसएसपी द्वारा मुलाकात कर दी बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं💐
धर्मपत्नी बनी प्रेरणाश्रोत, जिन्होंने कुछ माह पूर्व नॉर्थ इंडिया में भी जीता था कांस्य पदकउ धमसिंह नगर में आयोजित उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग ओपन चैंपियनशिप में हरिद्वार पुलिस के add SI संचार मोहम्मद सलीम द्वारा 83 किलो कैटेगरी कुल 330 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल 🥇 जीत कर उत्तराखंड सहित हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाया। साथ ही इनकी पत्नी शफक रहमान द्वारा 57 किलो कैटेगरी में प्रतिभाग करते हुए 192.50 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल 🥇जीत कर हरिद्वार का मान बढ़ाया है। इसके पूर्व भी शफक रहमान द्वारा नॉर्थ इंडिया पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भी कांस्य पदक जीता था।
आज खेलों के प्रति विशेष सम्मान रखने वाले एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ASI मोहम्मद सलीम से अपने कार्यालय में मुलाकात कर इस उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए आगामी ऑल इंडिया पुलिस खेलों हेतु भी शुभकामनाएं दी गई।