![](https://newsbharatbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241207_105722.jpg)
संवाददाता धर्मराज
सट्टा माफिया आनेकी गांव में धड़ल्ले से चला रहे हैं लाखों का जुआ। आखिर कौन है यह दो माफिया
खबर हरिद्वार के ग्रामीण से है पिछले दो सालों से लगातार सट्टा माफियाओं ने प्रशासन से बचकर काफी बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार बढ़ा दिया है वही गांव के युवाओं पर इसका असर देखने को मिल रहा है सट्टा माफिया ने गांव के युवाओं पर अपना जादू चला रखा है कि वह रोज शाम होता ही इन्हें कच्चा लालच दिया जाता है ओर भागे चले जाते हैं लाखों के सट्टे की शिकायत आज भले ही आस पास के लोग प्रसाशन से शिकायत ना कर रहे हो, लेकिन एक समय वो भी आ सकता है ज़ब सट्टा खेलकर अमीर बनने वालों मे हर घर का कोई न कोई सदस्य फंस चूका होगा, भले ही सट्टा खेलने वाले लोग अमीर ना बन रहे हो, लेकिन सट्टा माफिया दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर क्षेत्र के युवाओं का विनाश जरूर कर रहे है, इन माफियाओं क़ो ना तो समाज का डर है ओर ना ही उन युवाओं के भविष्य की चिंता है जो रोजाना इनके पास अपनी जेबो पर डाका डलवाकर स्वयं बर्बादी की ओर रफ़्तार पकड़ रहे है