सिडकुल पेंटागन के पीछे ओर नवोदय नगर की नदी मे रात के अँधेरे मे खनन माफियाओं का डंका,
रोशनाबाद की नदियों मे अवैध खनन क़ो अंजाम देने वाले खनन माफिया कुछ यूँ सक्रियता के साथ अवैध खनन क़ो अंजाम दे रहे है की ना तो उन्हें नदियों मे घूम रहे जंगली जानवरो का भय है ओर ना ही बिलकुल नजदीक हरिद्वार क़ो चलाने वाले अधिकारियों का,
रात के अँधेरे मे लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेक्टर अवैध खनन क़ो बेखौफ अंजाम देकर प्रसाशन क़ो खूब चूना लगा रहे है,
हालाकी खनन विभाग भी यहाँ से अधिक दूर नही है, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन यहाँ चरम पर पहुँच रहा है,
आस पास रहने वाले लोगों की अगर माने तो खनन माफियाओं पर प्रसाशन की कार्यवाही का भी कोई ख़ास फर्क नही पड़ता, जो कार्यवाही अवैध खनन कर रहे ट्रेक्टरो पर होती है उसकी इन्हे आदत पड़ चुकी है जिसके लिये ये रोज तैयार रहते है,
नवोदय नगर का क्षेत्र हो या फिर पेंटागन मॉल के पीछे की नदी हो, दोनों मे ही अवैध खनन धड़ल्ले से अपना तांडव खेल रहा है, कुछ खनन माफिया तो इतने बेखौफ हो चुके है की दिन दहाड़े नदियों मे ट्रेक्टर ट्रालिया दौड़ा रहे है, जबकि बार बार इस क्षेत्र मे होने वाले अवैध खनन के खिलाफ खबरों के माध्यम से खनन विभाग व प्रसाशन क़ो अवगत भी कराया जा रहा है,